Story in Hindi & English

Actor John Abraham Biography
एक्टर जॉन अब्राहम बायोग्राफी

ये कहानी हैं मॉडलिंग के दुनिया के सुपर मॉडल, हैंडसम हंक ऑफ़ बोलीवुड, देसी बॉय, जॉन अब्राहम की. जॉन अब्राहम एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ साथ, एक फ़िल्म प्रोडूसर भी है, जिन्होंने विक्की डोनर जैसी बेहतरीन फ़िल्में प्रोडूस की हैं. जॉन आज एक सोलो लीड एक्शन हीरो के तौर पर जाने जाते हैं, इन्होंने स्टार्टिंग में कई सारी मल्टी स्टारर फ़िल्मों में काम किया. 

Serial Kisser Emraan Hashmi Biography
सीरियल किसर ऑफ़ बॉलीवुड इमरान हाशमी

ये दास्ताँ हैं एक ऐसे एक्टर की जिसे बॉलीवुड इंडस्ट्री में सीरियल किसर के नाम से जाना जाता हैं. जिनका नाम हैं इमरान हाशमी. इमरान हाशमी ने बतौर एक सक्सेसफुल एक्टर कई सारी फ़िल्मों बेहतरीन काम किया. ये हिंदी सिनेमा में बेतरीन एक्टर्स के नामों में गिने जाते हैं. 

Actor Jagdeep Story
एक्टर जगदीप की कहानी

ये कहानी हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री के सूरमा भोपाली कहे जाने वाले महान एक्टर जगदीप की. जिन्होंने ब्लैक एंड वाइट सिनेमा से कलरफुल सिनेमा तक एक लम्बा समय बॉलीवुड में दिया. इन्होंने हिंदी सिनेमा के तमाम बड़े एक्टर्स के बचपन का किरदार भी निभाया और बॉलीवुड के भाईजान सलमान ख़ान के पिता का भी किरदार निभाया. इन्होंने हिंदी सिनेमा में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपनी शुरुआत करके एक ब्बहुत बड़े कॉमेडियन के तौर पर 400 से ज्यादा फ़िल्मों में काम किया. 

इनका जन्म 29 मार्च 1939 को हुआ था. इनका बचपन बहुत दुःखों से भरा रहा और इन्होंने बचपन में कई सारे छोटे मोटे काम करके अपनी माँ की सहायता की. 

Dhamal Actor Javed Jaffrey Biography
कहानी धमाल एक्टर जावेद जाफरी की

ये कहानी हैं एक बेहतरीन कॉमेडियन और सपोर्टिंग एक्टर की जिसने धमाल फ़िल्म में मानव के रोल में एक दम धमाल मचा दिया. इनका नाम जावेद जाफरी. 

ये एक बेतरीन एक्टर होने के साथ साथ मिमिक्री आर्टिस्ट, वॉयस आर्टिस्ट, स्क्रिप्ट राइटर और बहुत ही अच्छे डांस भी हैं. 

इन्होंने सिनेमा के साथ साथ टेलीविज़न की दुनिया में अपना एक अलग मुकाम बनाया हैं. 

Actor Saeed Jaffrey Biography
एक्टर सईद जाफरी बायोग्राफी

ये कहानी हैं एक ऐसे एक्टर की जिसने हिंदी सिनेमा से लेकर ब्रिटिश सिनेमा और टेलीविज़न में काम किया. इनका नाम हैं सईद जाफरी. जिन्हें सबसे ज्यादा मकबूलियत मिली साल 1991 में आई फ़िल्म हिना में ख़ान बाबा के किरदार से. इन्होंने रेडियो, रंगमंच, और फ़िल्मों में बेहतरीन काम किया. 

साल 1980-90 तक ये सबसे ज्यादा फेमस ब्रिटिश एशियन में से एक थे. सईद साहब ने कई साड़ी ब्रिटिश और अमेरिकन फ़िल्मों में बतौर लीड एक्टर काम किया. तो वहीं दूसरी तरफ हिंदी सिनेमा में भी ये बतौर दमदार अभिनेता नज़र आ रहे थे. 

Actor Iftekhar Biography
एक्टर इफ़्तेख़ार की कहानी

ये कहानी है हिंदी सिनेमा के एक ऐसे एक्टर की जिन्हें दुनिया ने सिल्वर स्क्रीन पर सिर्फ पुलिस इंस्पेक्टर के ही रोल में देखा. इन्होंने बॉलीवुड में 80 और 90 के दशक में बतौर पुलिस इंस्पेक्टर या पुलिस कमिश्नर नज़र आते थे. इनका नाम हैं इफ़्तेख़ार ख़ान जिसे बॉलीवुड में सिर्फ इफ़्तेख़ार के नाम से ही जाना जाता हैं. 

इफ़्तेख़ार साहब एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ साथ एक बहुत ही अच्छे सिंगर भी थे और ये अपना करियर बतौर सिंगर ही शुरू करना चाहते थे लेकिन ये बन गए एक्टर और इन्होंने 400 से ज्यादा फ़िल्मों में बतौर एक्टर काम किया. 

Great Stuntman and Action Director M B Shetty Biography
महान स्टन्टमैन और एक्शन डायरेक्टर एम बी शेट्टी की कहानी

ये दास्ताँ हैं हिंदी सिनेमा के बेहतरीन स्टंट मैन, एक्शन कोरियोग्राफर और एक अच्छे सपोर्टिंग एक्टर की, जिसे पूरी दुनिया और बॉलीवुड शेट्टी के नाम से जानती हैं. इनका नाम था एम बी शेट्टी जिसे सिर्फ शेट्टी के ही नाम से जाना जाता हैं. इन्होंने बतौर विलेन, स्टन्टमैन और एक्शन कोरियोग्राफर 700 से ज्यादा फ़िल्मों में काम किया. इन्होंने कई सारे बड़े एक्टर्स एक बॉडी डबल का भी काम किया. 

Actor Vinod Mehra Biography
एक्टर विनोद मेहरा बायोग्राफी

ये दास्ताँ हैं उस अभिनेता की जो फ़िल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया और उसके बाद बन गए ये हिंदी सिनेमा के बेहतरीन सुपरस्टार. इनका नाम हैं विनोद मेहरा.  इन्होंने अभिनय के साथ साथ बतौर प्रोडूसर और डायरेक्टर भी काम किया और फ़िल्म बनाई गुरूदेव जो इनके देहांत के 3 साल बाद रिलीज़ हुई. 

विनोद मेहरा साहब ने बतौर एक्टर 100 से ज्यादा फ़िल्मों में कई सारे सुपरस्टार के साथ काम किया. 

Actor Annu Kapoor Biography
एक्टर अन्नू कपूर बायोग्राफी

ये कहानी हैं एक जबरदस्त अभिनेता, कॉमेडियन, टीवी होस्ट और रेडियो प्रेसेंटर की. जिन्होंने हिंदी फ़िल्मों में बतौर एक्टर काम किया जैसे मिस्टर इंडिया, विक्की डोनर, चमेली की शादी और जॉली एल एल बी. इनको बॉलीवुड इंडस्ट्री और पूरी दुनिया अन्नू कपूर के नाम से जानती हैं. अन्नू कपूर उन बेहतरीन अभिनेताओं में से हैं जिन्होंने अपने साथी कलाकारों के साथ साथ यंग ऐज के भी कलाकारों के साथ भी काम किया हैं, जैसे आयुष्मान ख़ुराना,अक्षय कुमार, अक्षय खन्ना,मनोज बाजपेयी और विद्द्युत जामवाल. 

Bollywood Actor Mac Mohan aka Sambha Biography
बॉलीवुड एक्टर मैक मोहन उर्फ़ सम्भा की कहानी

ये दास्ताँ हैं हिंदी सिनेमा के एक ऐसे अभिनेता की जिसे बॉलीवुड इंडस्ट्री और पूरी दुनिया सम्भा के नाम से जानती हैं. जी हैं ये कहानी हैं फ़िल्म शोले के बेहतरीन एक्टर शम्भा की. जिन्हें लोग मैक मोहन के नाम से भी जानते हैं. इनको सबसे ज्यादा मकबूलियत हासिल हुई साल 1975 के शोले में सम्भा के रोल से इसके बाद ये 1970 और 80 के दशक में विलेन के रोल में काम करते रहे. 

Mirzapur ke Babuji Kulbhushan Kharbanda Biography
मिर्ज़ापुर के बाबू जी कुलभूषण खरबंदा की बायोग्राफी

ये कहानी हैं अमेज़ॉन प्राइम के वेब सीरीज़ मिर्ज़ापुर के बाबू जी सत्यानंद त्रिपाठी यानी मशहूर और दमदार अभिनेता कुलभूषण खरबंदा की. जिन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता हिंदी फ़िल्म शान के शाकाल और मिर्ज़ापुर वेब सीरीज़ के बाबू जी के किरदार से. इन्होंने हिंदी सिनेमा में बतौर एक्टर, सपोर्टिंग एक्टर और जबरदस्त विलेन काम किया हैं. कुलभूषण खरबंदा ने मेनस्ट्रीम सिनेमा से पहले कई सारे थिएटर्स और पैरेलल सिनेमा में काम किया. 

Actor Mohnish Bahl Biography
एक्टर मोहनीश बहल बायोग्राफी

ये कहानी है एक ऐसे एक्टर की जिसे हिंदी फ़िल्मों के साथ साथ टीवी सीरियल्स खूब लोकप्रियता मिली. इन्होंने बॉलीवुड में बतौर सपोर्टिंग एक्टर और विलेन काम किया. जिन्हें हम  मोहनीश बहल के नाम से जानते हैं.  हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन अभिनेत्री नूतन इनकी माँ थी और ये बॉलीवुड के फेमस मुख़र्जी-सामर्थ परिवार से संबंद रखते हैं. इनकी माँ तो बॉलीवुड में नामी एक्ट्रेस थी ही, इनकी मौसी तनुजा भी एक फेमस अभिनेत्री रही. इनके पिता का नाम लेट कमांडर रजनीश बहल. 

Know How the Sun will be End One Day
जानिए कैसे एक दिन सूर्य नष्ट हो जायेगा?

इस ब्रह्मण्ड में कई सारे अनसुलझे रहस्य मौजूद हैं जिन्हें वैज्ञानिक विज्ञान की सहयता से सुलझाने की कोशिश करते हैं. इन्हीं में एक सबसे बड़ा रहस्य हैं कि सूर्य एक दिन कैसे ख़त्म हो जायेगा? क्या इसे बचाया नहीं जा सकता? तो सबसे पहले जानते हैं सूर्य के बारें की इसकी उत्पति कैसे हुई? औरइसके नष्ट होने के क्या कारण हैं? 


What is a Black Hole?
ब्लैक होल क्या हैं?

हमारी पृथ्वी इस विशाल और रहस्य से भरे हुए ब्रह्माण्ड का एक छोटा सा अंश मात्र हैं. इस ब्रह्मण्ड में ऐसे अनगिनत प्लानेट हैं जिसमें अलग अलग सूर्य, चन्द्रमा और  तारे हैं. हमारी पृथ्वी जिस गैलेक्सी में आती हैं उसे साइंटिस्ट मिल्की वे यानी आकाश गंगा कहते हैं.  इसी तरह ब्रह्माण्ड में कई सारे गैलक्सी हैं जिनमें अलग अलग सौरमंडल मौजूद हैं. ये पूरा ब्रह्मण्ड ऐसे असंख्य रहस्यों से भरा हुआ हैं. 

When the Earth was formed
पृथ्वी की उत्पत्ति कब हुई?

ब्रह्मण्ड के कई अनसुलझे रहस्यों में से एक हैं पृथ्वी की उत्पत्ति, जिसके बारे में वैज्ञानिक भी सिर्फ अनुमान ही लगा सकें हैं. पौराणिक कथाओं के अलावा अगर आप पृथ्वी की उत्पत्ति के बारे में विचार करेंगे तो आपके मन में भी ये सावल आएगा की आखिर इसकी उत्पत्ति कैसे और कब हुई? ये सामन्य जीवन यापन के लिए कब बनी? ऐसे ही कई साल आपके मन में आ जायेंगे.