नवरात्रि का त्यौहार पूरे देश में बड़ी ही धूमधाम से, पवित्रमन और सम्पूर्ण आस्था के साथ मनाया जाता हैं. हिन्दू धर्म के अनुसार माता के ये नव दिन हिन्दुओं के प्रमुख त्यौहारों में से एक है. साल में दो बार नवरात्रि मनाई जाती हैं, जिसमें से एक अप्रैल यानी चैत्र के महीने में तो दूसरी सितंबर- अक्टूबर यानी कार्तिक मास में मनाया जाता है. नवरात्रि का हिन्दू धर्म में बहुत ही मान्यता हैं. इन नव दिनों में भक्तगण माता का नव दिन का व्रत रखते है, साथ ही घर-घर माँ की पूजा-अर्चना विधिवत तरीके से की जाती हैं.