Story in Hindi & English

Drinking aloe vera juice is very helpful on empty stomach, it avoid stomach problems
खाली पेट एलोवेरा जूस पीने से होते है बहुत फायदे,पेट की तकलीफों को रखता है दूर

हेल्थी शरीर और फिट लाइफस्टाइल के लिए आपको हर रोज प्रोटीन्स, विटामिन्स और मिनरल्स की आवश्यकता होती हैं. जो आपके शरीर को स्वस्थ बनाने के साथ-साथ स्किन की केयर भी करते है. इसके लिए कई सारे फ्रूट्स और आयुर्वेदिक औषधियां बहुत ही फायदेमंद होती हैं. जिनका सेवन करने से शरीर को प्रोटीन, विटामिन्स और कई सारे पोषक तत्व मिलता रहता है. ये आपके स्किन को भी बेजान और सुर्ख़ होने से बचाते हैं, इनका इस्तेमाल करने से आपकी स्किन ग्लोइंग और शाइनिंग दिखते हैं. आज के समय में ठीक से खान-पान का ध्यान न रखने से इंसान कई सारी बीमारियों का शिकार हो जाता हैं. 

Drink ginger water daily for glowing skin, to know the recipe
स्किन टिप्स: ग्लोइंग स्किन के लिए रोजाना इस्तेमाल कीजिए अदरक का पानी, जानिए इसे बनाने का तरीका

अदरक का इस्तेमाल आप कई बार कई तरह से किया होगा. बहुत सारे व्यंजन बनाने में उसके स्वाद को बढ़ाने के लिए इसे डाला जाता है. साथ ही अदरक वाली चाय तो हर कोई पीना चाहता हैं. अदरक एक बेहतरीन औषधी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन बहुत कम लोग इस बारे में जानते है कि ये सिर्फ खाने के लिए नहीं बल्कि आपकी स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. ग्लोइंग और खूबसूरत स्किन के लिए आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए. इसका इस्तेमाल करने से आपकी स्किन खूबसूरत और यंग नजर आती है. 

Homemade Remedies: Say good bye to your sleeping problems by using these homemade remedies
इन घरेलू नुस्खों की मदद से कहिये नींद न आने की समस्या को गुड बाई

दिनभर के स्ट्रेस, वर्कलोड और चिंता के कारण रातों में नींद न आना आज के समय में बहुत आम बात हो गई हैं. जिसकी वजह से कई लोग नींद की गोलियां या अन्य मेडिसिन की तरफ आकर्षित हो जाते हैं. नींद लाने के लिए वो कई सारी हैवी डोज की स्लीपिंग पिल्स या कोई और ड्रग्स लेने लगते हैं. लेकिन इनका आपके स्वास्थ्य पर नेगटिव इम्पैक्ट भी पड़ता हैं. जिसकी वजह से आपका हेल्थ बुरी तरह से प्रभावित होता हैं. साथ ही रात में अच्छी नींद न आने की वजह से अगले दिन सर भरी लगता है और पूरी बॉडी में पेन और थकान महससू होती है. 

Homemade Remedies: To know about the amazing benefits of camphor oil
कपूर के तेल के फायदे सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे

भारतीय किचन में बहुत से ऐसे काम की चीजें होती है जो कि हमारे सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं. साथ ही इनका इस्तेमाल करने मात्र से आपकी कई सारी समस्याओं समाधान हो जाता हैं. कपूर को इस्तेमाल पूजा-पाठ में सबसे ज्यादा होता हैं. साथ ही इसके एंटी-बैक्टीरियल गुणों के कारण इसका इस्तेमाल औषधी के रूप में भी किया जाता हैं. कपूर में अनित-बैक्टीरियल के साथ-साथ एंटी-फंगल गुण भी पाये जाते हैं जिसके कारण ये आपकी स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता हैं. 

In summer drink this special khus juice and say goodbye to your dehydration problem
इस गर्मी पीजिये ये ख़ास शरबत, और डिहाइड्रेशन की समस्या को कहिये बाई-बाई

गर्मी का मौसम आते ही लोगों को तमाम तकलीफें शुरू हो जाती है. तेज धूप और गर्म लू चलने के कारण आपके स्किन से संबंधित कई सारी समस्या होने लगती है. स्किन टैन होने लगती है और लोगों को डिहाइड्रेशन की समस्या अक्सर हो जाती है. तेज धूप की वजह से स्किन सुर्ख़ और बेजान हो जाते हैं. एड़ियां फटने लगती है. इसलिए जरुरी है कि आप गर्मी में ज्यादा-से-ज्यादा पानी पीना चाहिए. जिससे आप हाइड्रेट रहे और आपकी स्किन ग्लो करे. आप डिहाइड्रेशन से बचने के लिए शरबत पी सकते, नींबू पानी, नारियल पानी, लस्सी आदि का सेवन कर सकते है. इस गर्मी में तेज धूप से बचने के लिए आपको खस का शरबत जरूर पीना चाहिए. जो गर्मी में बहुत फायदेमंद होता है. 


Kitchen Tips: Peeling onion, ginger and garlic easily, to make more delicious food
अब प्याज, अरदक और लहसुन को आसानी से छीलिये , खाने को बनाइये और भी स्वादिष्ट

खाने में प्याज, अदरक और लहसुन का कॉम्बिनेशन खाने ले और भी टेस्टी और लाज़वाब बना देते हैं. साथ ही घर आये मेहमानों के सामने आपकी शान में भी चार चाँद लगाने का काम करते हैं. कोई भी भारतीय डिश में इन तीनों के बिना बना लगभग न मुमकिन होता हैं. इन तीनों को एक साथ खाने में डालने से खाने में स्वाद बढ़ जाता हैं साथ ही हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होते हैं. लेकिन जब भी इनको छिलने की बारी आती हैं तो बहुत ज्यादा समस्याएं खड़ी हो जाती हैं. क्योंकि प्याज छीलना सबसे मुश्किल होता हैं. 

Weight Loss Tips: Your weight will be reduced after daily running of 10 minutes, benefits of running
रोजना 10 मिनट दौड़ने से आपका वजन हो जायेगा कम, जानिए दौड़ने से होने वाले फायदे

आज हर कोई अपने बढ़ते वजन की वजह से परेशान है. जिसे जल्द से जल्द कम करने के लिए तरह-तरह के नुस्खें लोग ट्राई करते है. डाइट फॉलो करते है, ग्रीन टिया पीते है, खाना कम खाते है. लेकिन इन सबसे भी जल्दी कोई असर नहीं दिखाई पड़ता है. वास्तव में गर्मी का मौसम वेट लॉस करने का सबसे सही माना जाता हैं, क्योंकि इस समय मार्केट में कई सारे फ्रूट्स मिलते है जो वजन कम करने में बहुत सहायक होते हैं. साथ ही गर्मी में लोगों को भूख भी कम लगती है और पसीना बहने से वेट लॉस जल्दी होता हैं. आज हर कोई बहुत बिजी शेड्यूल से गुजर रहा है ऐसे में वेट लॉस करने के लिए सही से डाइट या एक्सरसाइज को डेली रूटीन से फॉलो नहीं कर पाते हैं. 

Hairs Tips: Use homemade aloo pack for thick and beautiful hairs
घने और सुंदर बालों के लिए लगाइये आलू पैक, जानिए इसे घर पर बनाने का तरीका

सुंदर, लम्बें और घने बालों का ख्वाब हर किसी का होता है. सभी महिलाएं चाहती है कि उनके बाल बहुत ही सुंदर और आकर्षक दिखे. इसके लिए वो कई सारे शैम्पू, कंडीशनर, हेयर ऑयल, और मेडिकल ट्रीटमेंट अपनाती है. लेकिन उसके बाद भी मन मुताबिक परिणाम नहीं दिखाई देते और इन केमिकल से बने प्रोडक्ट की वजह से आपको इसके साइड इफ़ेक्ट भी देखने को मिलते हैं. इसलिए आज हम आपको आलू से बनने वाले एक नेचुरल हेयर पैक के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसका इस्तेमाल करने से आप नेचुरल तरीके से अपने बालों को घने और सुंदर बना सकते है. 

Anti Anxiety Foods: Eat these 8 foods to avoid anxiety problems
एंग्जायटी को दूर करने के लिए खाइये ये 8 चीजें

आज के समय में हर कोई मानसिक बीमारी का शिकार होता जा रहा है. मानसिक बीमारी कई प्रकार की होती है. जिसमें से एक रूप है एंग्जायटी. जिसमें में आदमी को बहुत बेचैनी होती है, साथ ही उसे नकारत्मक विचार, चिंता और डर का आभास होता है. जब भी हम किसी चीजें के बारे में ज्यादा सोचते है, या ज्यादा चिंता करते है तो वो हमारे जीवन को बहुत प्रभावित करता है. जिसे साइकोलॉजी की भाषा में एंग्जायटी डिसॉडर कहते है. अगर सही समय पर इसका इलाज़ नहीं किया जाये तो ये आपके लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है. 

Recipe: To know the benefits of eating dosa
जानिए डोसा खाने से होने है वाले इन फायदों के बारे में

डोसा खाना सबको बहुत पसंद होता हैं. लगभग हर कोई इस डिश को बहुत ही प्यार से खाना पसंद करता है. डोसा एक साउथ-इंडियन डिश है जो आज के समय में पूरे इंडिया में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता हैं. भारत के हर रेस्टोरेंट में कई तरह के डोसे खाने को मिलते है. डोसा कई प्रकार से बनाया जाता है, जैसे प्लेन डोसा, मसाला डोसा, पनीर डोसा, प्याज डोसा, रवा डोसा आदि. कुछ जगहों पर आप को पिज़्ज़ा डोसा भी खाने को मिलता है. डोसा एक ऐसा डिश है जिसे आप कभी भी खा सकते हैं. जैसे ब्रेकफस्ट, लंच या फिर डिनर में. 

Recipe: How to make delicious masala dosa at home?
घर पर कैसे बनाये स्वादिष्ट मसाला डोसा?

डोसा खाना सबको बहुत पसंद होता हैं. लगभग हर कोई इस डिश को बहुत ही प्यार से खाना पसंद करता है. डोसा एक साउथ-इंडियन डिश है जो आज के समय में पूरे इंडिया में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता हैं. भारत के हर रेस्टोरेंट में कई तरह के डोसे खाने को मिलते है. डोसा कई प्रकार से बनाया जाता है, जैसे प्लेन डोसा, मसाला डोसा, पनीर डोसा, प्याज डोसा, रवा डोसा आदि. कुछ जगहों पर आप को पिज़्ज़ा डोसा भी खाने को मिलता है. डोसा एक ऐसा डिश है जिसे आप कभी भी खा सकते हैं. जैसे ब्रेकफस्ट, लंच या फिर डिनर में. 

Skin & Hair Tips: Pumpkin is very helpful for skin and hair, know the recipe of pumpkin mask
त्वचा और बालों के लिए बहुत फायदेमंद है कद्दू, जानिए कद्दू मास्क बनाने का तरीका

आज के समय में बढ़ते उम्र और इतने पॉलुशन के कारण आपकी की स्किन बहुत जल्दी डल और बेजान दिखने लगती है. साथ ही उनका ग्लो भी चला जाता है. ऐसे में इनकी देखभाल करते रहना बहुत जरूरी होता है. कई सारे लोग मार्केट से मंहगे ब्यूटी प्रोडक्ट मागंते है और उनको यूज़ करते है. लेकिन इन ब्यूटी प्रोडक्ट में मिले हुए केमिकल कुछ दिनों बाद ही आपके स्किन पर बहुत नकारात्मक इफ़ेक्ट डालते हैं. जिससे आपकी स्किन ख़राब होने लगती है. साथ ही आज के समय में मानसिक तनाव और प्रदूषण के कारण हेयरफॉल भी बहुत ज्यादा होता है. कई सारे लोगों के बाल बहुत जल्दी टूटने लगते है. 

Glowing Skin Tips: Use cooked rice for glowing skin, know the recipe
पके हुए चावल से पाइये ग्लोइंग स्किन, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका

चावल नार्थ-इंडिया समेत पूरे भारत में बहुत चाव से खाया जाता है. चावल से आप कई तरह के डिश बना सकते है, जो न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होते है बल्कि सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होते हैं. चावल में कार्बोहायड्रेट भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो आपके शरीर को एनर्जी देने का काम करता हैं. चावल से आप बिरयानी, खीर, फ्राइड राइस, जीरा राइस, छोला राइस, राजमा राइस, कढ़ी चावल आदि स्वादिष्ट डिश बना सकते हैं. यही नहीं आप इससे इडली, डोसा जिसे लजीज और स्वास्थ्यवर्धक डिश भी बना सकते हैं. लेकिन बहुत कम लोगों को इस बारे में जानकारी है कि पके हुए चावल से आप ग्लोइंग, बेदाग़ और खूबसूरत स्किन पा सकते हैं. 

Onion Benefits: Amazing benefits of keeping onion under the bed, start from today
बिस्तर के पास प्याज रखने से होते है चमत्कारी फायदें, आज ही रखना शुरू कीजिए

प्याज के कई सारे फायदे होते है जिनके बारे में लगभग सभी लोग जानते होंगे. जैसे प्याज खाने से धूप नहीं लगती, सेहत अच्छा रहता है, बीमारी दूर होती है, वगैरह वगैरह.. लेकिन बहुत कम लोग इस बात को जानते है कि अगर वो हर रोज अपने बेड के पास प्याज रखकर सोते है तो इससे कई सारे हैरान कर देने वाले फायदे होते हैं. जिससे आपकी कई सारी तकलीफें दूर हो जाती हैं. 

Home Tips : Do not pluck or cut tulsi leaves on these days
जानिए किस दिन तोड़ना चाहिए तुलसी के पत्ते को, नहीं तो घर में आएगी गरीबी

हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत महत्व है, हर एक धार्मिक अनुष्ठानों में इसका उपयोग उचित माना जाता हैं. साथ ही इसे एक पवित्र पौधा भी माना जाता है. इसी कारण हर घर के आंगन में तुलसी का पौधा पाया जाता है. घर के सभी लोग इसकी पूजा करते है. हिन्दू धर्म ग्रंथों में तुलसी को देवी की उपाधि दी गई है. तुलसी के पौधे को माता मानकर पूजा जाता हैं. साथ ही तुलसी अपने औषधिये गुणों के कारण भी बहुत लाभदायक होता है. इसका इस्तेमाल आयुर्वेद में महत्वपूर्ण जड़ी-बूटी के रूप में किया जाता है.