आज के समय में सामान को रखने के लिए बहुत कम लोग स्टील या एल्युमीनियम के डिब्बों या कंटेनर का इस्तेमाल करते हैं. लोग इनकी जगह प्लास्टिक के डिब्बे का प्रयोग ज्यादा कर रहे हैं क्योंकि ये बहुत हल्के होते और इनके टूटने का डर बहुत कम होता है. मार्केट में अब तो ऐसे डिब्बे भी आ गए है जिनको डायरेक्ट माइक्रोवेव में रख सकते हैं. ताकी खाना एकदम प्रेश रहे. साथ ही बच्चों की टिफिन से लेकर धनिया पाउडर, जीर, काली मिर्च आदि रखने के लिए प्लास्टिक के ही छोटे-बड़े डिब्बा का इस्तेमाल किया जाता है.