Story in Hindi & English

Murkh Billiyan Aur Chalak Bandar
मूर्ख बिल्लियाँ और चालाक बंदर

बहुत समय पहले की बात है, एक गांव में चिंकी और पिंकी नाम की दो बिल्लियां रहती थीं. दोनों बहुत ही अच्छी दोस्त थीं और दोनों आपस में बहुत प्यार से रहती थीं. वो दोनों बहुत ख़ुश थीं. उन्हें जो कुछ भी मिलता था, उसे आपस में मिल-बांटकर खाया करती थीं.

Murkh Kaowan Aur Chaplus Lomadi
मूर्ख कौवा और चापलूस लोमड़ी

एक पीकू नाम की लोमड़ी थी वह दो दिन से भूखी थी. वह भोजन की तलाश में जंगल में भटक रही थी. दिन भर भटकने के बाद भी उसे भोजन नसीब नहीं हुआ. वह थक कर चूर होकर एक पेड़ के नीचे सुस्ताने के लिए बैठ गई.

Mitti Wali Chidiya
मिट्टी वाली चिड़िया

वर्षों पुरानी बात है… जापान  में एक राजा था. उसके महल के पास में ही एक जंगल था. जंगल में रहने वाली एक बुलबुल बहुत ही मीठी आवाज में गाती थी.

Swarthi Magarmachchh Aur Chalak Bandar
स्वार्थी मगरमच्छ और चालक बंदर

एक नदी  के पास जामुन का एक बड़ा  पेड़ था. इस पेड़ पर टीपू नामक एक बन्दर  रहता था. एक बार चीपू नामक एक  मगरमच्छ नदी  में आया तो बंदर ने दोस्त  समझकर  अपने साथ उसे भी मीठे-मीठे जामुन खिलाये. 

Ped Ki Ghawahi
पेड़ की गवाही

एक गाँव में दो मित्र रहते थे सोहन और मोहन.  दोनों दोस्तों ने एक दिन शहर जा कर खूब धन कमाने का फैसला किया और दोनों निकल गए. 

करीब तीन सालों के बाद दोनों ने खूब सारा धन कमा करके अपने गाँव लौटने का फैसला किया. 

Do Akaddu Bakariyon Ki Kahani
दो अकड़ू बकरियों की कहानी

एक गाँव में दो बकरियां रहती थीं। काली और भूरी. वो दोनों जंगल के अलग हिस्सों में घास खाती थीं। उस गाँव में एक नदी भी बहती थी, जिसके पार जाने का रास्ता एक बहुत पतला  पुल था।

Tinu Chiti Aur Kabootar Ki Dosti
टीनू चींटी और कबूतर की दोस्ती

एक दिन दोपहरी में प्यास से बेहाल टीनू चींटी पानी की तलाश में भटक रही थी. बहुत देर भटकने के बाद उसे एक नदी दिखाई पड़ी और वो ख़ुश होकर नदी की ओर बढ़ने लगी. नदी के किनारे पहुँचकर जब उसने बहता शीतल जल देखा, तो उसकी प्यास और बढ़ गई.

Kaam Ka Mahatv Story
काम का महत्व एक प्रेणात्मक कहानी

एक बार एक राज्य में एक राजकुमार रहता था. उसके राज्य में बहुत खुशहाली थी, हर कोई सम्पन्न था. एक दिन राजकुमार राज्य में घूमने निकला तो उसने देखा एक बूढ़ा व्यक्ति अपना काम कर रहा था, 

Langde Sipaahi Ki Bahaduri
लंगड़े सिपाही की बहादुरी

रामू एक बहुत ही प्यारा बच्चा था, उसके पास रंग-बिरंगे खिलौने थे. उनमें टिन के सिपाही की पूरी सेना भी थी, पर एक सिपाही लंगड़ा था.  खिलौनों में एक गत्ते का महल और एक नर्तकी भी थी.

Amir Khusrow
अमीर ख़ुसरो (1253-1325)

हिंदी के महान सूफ़ी गायक आमिर ख़ुसरो  का परिचय 

आमिर ख़ुसरो को बचपन से ही कविता लिखे का शौक था. चौदहवीं सदी के लगभग दिल्ली के निकट रहने वाले एक प्रमुख कवि, शायर, गायक और संगीतकार थे।