इस दुनिया में अकेला इंसान ही नहीं रहता हैं. उसके साथ इस पूरी पृथ्वी पर कई सारे अन्य जीव-जंतु, पशु-पक्षी और पेड़-पौधे भी रहते हैं. इन सभी को विधाता ने बनाया हैं. इन्हीं में से एक प्राणी है सांप, सांप हर किसी ने देख ही होगा. सांप जंगलों में भी पाए जाते है और इंसानी बस्ती में. पूरे विश्व में सांप की 2500 से भी ज्यादा प्रजातियां पायी जाती हैं लेकिन हैरानी की बात ये हैं कि इनमें से सिर्फ 500 ही ऐसी प्रजातियां है जो विषैली होती हैं. बाकी के अन्य प्रजातियों में जहर नहीं पाया जाता हैं. इन 500 प्रजातियों में से दुनिया के टॉप 10 सबसे जहरीले सांप भी आते हैं. जो अगर एक बार आपको डंस ले तो तुरंत ही आप दम तोड़ देंगे.