Story in Hindi & English

These 5 features of a car are just for show-off with less use
Car Features Tips: कार के ये 5 फीचर्स केवल दिखावे के लिए होते हैं, नहीं आते हैं ये ज्यादा काम

कार खरीदते समय हमें डीलर्स कई सारे बेहतरीन फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं. इस बात को हमारे दिलो-दिमाग में अच्छे से बिठा देते हैं कि इस कार में ये फीचर्स हैं, ये टेक्नोलॉजी हैं, ये सुविधा हैं. 

10 Tips for the beginners on bike riding
Bike Driving Tips: पहली बार बाइक चलाना सीख रहे हैं तो जरूर फॉलो कीजिए ये 10 टिप्स

बाइक राइडिंग कई लोगों के लिए पैशन की तरह होता हैं. जिसके लिए वो स्पोर्ट बाइक और बुलेट जैसी महंगी बाइक्स ज्यादा खरीदते हैं. साथ ही कई सारे लोग अपने इसी पैशन को पूरा करने के लिए बाइक चलाना भी सीखते हैं.

Be careful while sanitizing your car it might damage its interior design
कार सैनेटाइज करते हुए रखिये खास सावधानी, नहीं तो इसका इंटीरियर हो सकता हैं ख़राब

कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच अगर आप अपनी गाड़ी से बाहर आते-जाते हैं. तो उसका को नियमित तौर पर सैनेटाइज करना बहुत जरुरी होता हैं. कई बार हम अक्सर कार कोई कहीं भी पार्क कर देते हैं. 

Do not make these 6 mistakes while driving on highway it might be dangerous
Driving On Highway Tips: हाईवे पर गाड़ी चलाते समय भूलकर भी ना करें ये 6 गलतियां

गाड़ी चलाते समय हर किसी को रोड सेफ्टी और ट्रैफिक नियमों का पालन हमेशा करना चाहिए. इससे आप होने वाली सड़क दुर्घटनों से बचे रहते हैं. साथ ही आपको फाइन भी नहीं लगता हैं. गाड़ी चलाते समय कई सारे नियमों का पालन करना चाहिए, 

5 Reasons why you should buy an electric scooter
ये 5 चीजें बताएंगी की इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदनी आखिर क्यों हैं ज्यादा जरुरी?

आजकल हर कोई इलेक्ट्रिल व्हीकल्स की तरफ ज्यादा फोकस कर रहा हैं. इसी कारण से भारत में भी लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स अधिक मात्रा में खरीद रहे हैं. टेक्नोलॉजी ने जितनी तेजी से तरक्की की हैं उसी तेजी से ऑटो सेक्टर में भी बदलवा आया हैं. 

Tips to take-care your bike for a better performance and mileage
बाइक के माइलेज को बढ़ाने के लिए स्पार्क प्लग और एयर फ़िल्टर दोनों की करिये केयर, जानिए तरीका

कई बार नई बाइक का भी माइलेज डाउन हो जाता हैं. जिसकी वजह से आपका महीनें का बजट बढ़ जाता हैं. बाइक ज्यादा तेल पीने लगती हैं और आप अपने गुस्से को पीना शुरू कर देते हैं. जो भी शख्स पहली बार बाइक खरीदता है वो सबसे पहले उसके माइलेज के बारे में ज्यादा पूछता हैं.

Follow these tips if you are planning a trip by car, check your car condition
Lockdown के बाद कार से सफर करने का मन बना रहे हैं, तो जरूर फॉलो कीजिए ये बेहतरीन टिप्स

काफी दिनों से देश के कई हिस्सों में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन लगा हुआ था. जोकि अब पूरी तरह से समाप्त हो गया है और लोग अपने काम से बाहर आ-जा रहे हैं. लॉकडाउन होने के कारण काफी दिनों से आपकी गाड़ी भी पार्किंग में खड़े-खड़े धूल खा रही थी. 

To protect your car from thieves follow these amazing safety tips
कार को चोरी होने से बचाने के लिए अपनाइये ये गजब के टिप्स, रखिए अपनी गाड़ी सेफ

गाड़ी लेने के बाद सबसे बड़ी समस्या उसकी शेफ्टी को लेकर होती हैं. आजकल महानगरों में गाड़ी चोरी के घटनाएं बहुत आम हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आप अपने कार को आप सुरक्षित कैसे रख सकते हैं? 

These 5 problems may occur in your bike, follow easy tricks to solve it
लॉकडाउन में बाइक न चलाने से आ जाती है ये 5 दिक्कतें, दूर करने के लिए अपनाइये ये तरीके

लॉकडाउन होने के कारण काफी दिनों से आपकी बाइक भी घर में ही खड़ी रही. जिसकी वजह से इसमें 5 समस्याओं को होना लाजमी हो जाता हैं क्योंकि आपकी बाइक काफी दिनों से चली नहीं हैं. बाइक चल ना पाने की वजह से कई बार ब्रेक डाउन की शिकार हो जाती हैं. 

Do not make these 5 silly mistakes while driving an automatic car
Automatic Car Tips: ऑटोमैटिक कार चलाते समय भूलकर कर भी ना करें ये 5 गलतियां

बदलती टेक्नोलॉजी के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन कारों की भी डिमांड तेजी से बढ़ रही हैं. आजकल लोग इसको ज्यादा खरीदना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में मार्किट में इनकी सप्लाई बढ़ गई हैं.

5 Tips for manual gear car drivers
मैन्युअल गियर वाली कार चलाते समय रखिए ये 5 सावधानी, कर सकेंगें बेहतरीन ड्राइविंग

भले ही लोगों के बीच ऑटोमैटिक कार्स की डिमांड बढ़ रही हैं. लेकिन  आज भी बाजार में मैन्युअल गियर वाली कार्स की संख्या काफी ज्यादा ही दिखाई देती हैं. ऐसे में मैन्युअल गियर वाली कार को चलाते समय आपको कुछ खास बातों का बहुत ही बारीकी से ध्यान रखना चाहिए. 

Easy tips to fix tyre puncture within few minutes
रास्ते में टायर्स हो जाये पंचर तो अपनाइये ये खास तरीका, मिनटों में हो जायेगी ठीक

अक्सर कई बार रास्ते में सफर के दौरान आपके गाड़ी का टायर पंचर हो जाता हैं. जिसकी वजह से सफर का पूरा मजा खराब हो जाता हैं. सबसे ज्यादा दिक्कत तब आती है जब आपकी गाड़ी का टायर सुनसान सड़क पर पंचर हो जाती हैं. ऐसे में इसे बनाने में बहुत टाइम बर्बाद हो जाता हैं. तो कई बार ये बनती भी नहीं हैं. 

Follow these 5 basic rules while driving in the night
अगर रात में गाड़ी चलाने की पड़ती है जरूरत, तो फॉलो कीजिए ये 5 बेसिक रूल

कई बार हमें इमरजेंसी में घर से रात में ही सफर के लिए निकलना पड़ता हैं. ऐसे में जब हम अपनी कार से जाते हैं तो ड्राइविंग अक्सर खुद ही करनी पड़ती हैं क्योंकि ड्राइवर या तो छुट्टी पर होता है या फिर नहीं होता हैं. 

Manual gear car or automatic which one is best, know the differences
Car Buying Tips: मैन्युअल और ऑटोमैटिक इन दोनों में कौन से कार हैं बेस्ट, खरीदने से पहले जानिए पूरी ज

कार लेना हर एक आदमी का सपना होता हैं. मिडिल क्लास से लेकर हाई क्लास तक का हर एक शख्स चाहता हैं कि उसके पास एक खुदकी गाड़ी हो. जिसमे वो पूरी फॅमिली के साथ किसी हॉलिडे पर लॉन्ग ड्राइव पर जा सके हैं. 

5 Tricks to control the clutch while driving a car
कार चलाते समय क्लच को कंट्रोल करने के लिए अपनाइये ये 5 बेहतरीन टिप्स

कार चलाते समय आप कई सारे तरीकों और तकनीकों की जानकारी होनी बहुत जरुरी हैं. ऐसे ही कार में क्लच का भी एक बेहद अहम रोल होता हैं. जो लोग रोज कार चलाते है उन्हें क्लच को कंट्रोल करना और इसको यूज़ करने की आदत हो जाती हैं.