Story in Hindi & English

Bihari Lal Biography
बिहारीलाल

हिंदी साहित्य के श्रृंगार रस के जाने माने रचयिता कविवर बिहार रीतकाल के महान कवि थे.  इन्होंने श्रृंगार रस से वशीभूत रचनाएँ की हैं. इनकी रचनाओं में ईश्वर की भक्ति और प्रेम स्पष्ट झलकता हैं. 

बिहारीलाल का जन्म संवत् 1595 ई. ग्वालियर में हुआ. वे जाति के माथुर चौबे थे.पिता का नाम केशवराय था.



Bhagwati Charan Verma Biography
भगवती चरण वर्मा (30 अगस्त 1903 - 5 अक्टूबर 1988)

हिंदी साहित्य में चित्रलेखा और भूले बिसरे चित्र जैसे दो बेहतरीन उपन्यास देने का योगदान भगवती चरण वर्मा को जाता हैं. ये हिंदी साहित्य की इन दो महान उपन्यासों पर आधारित फ़िल्में भी बनाई गयी हैं.  

Sumitranandan Pant Biography
सुमित्रानंदन पंत (20 मई 1900 - 28 दिसम्बर 1977)

पंत जी को प्रकृति का सुकुमार कवि कहा गया हैं. वास्तव में सुमित्रानन्द पंत जी को प्रकृति से बहुत स्नेह रहा हैं. इनकी रचनाओं में इसका एक अलग छाप दिखाई देता हैं. युगवाणी इसका उदाहरण हैं. सुमित्रानंदन पंत हिंदी साहित्य में छायावादी युग के चार प्रमुख स्तंभों में से एक हैं. 


Sachidanand Hiranand Vatsyayan Agay Biography
सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन 'अज्ञेय' (7 मार्च, 1911 - 4 अप्रैल, 1987)

सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन 'अज्ञेय' (7 मार्च, 1911 - 4 अप्रैल, 1987) 

सच्चिदानंद हीरानन्द वात्स्यायन अज्ञेय हिंदी साहित्य में नई कवितों के जनक माने जाते हैं. उन्होंने तारसप्तक का आरंभ किया जिसमें हिंदी की नई कविता लिखने वाले सात कवियों का एक समूह था. जिसमें अज्ञेय के साथ  गजानन माधव मुक्तिबोध, नेमिचन्द्र जैन, भारतभूषण अग्रवाल, प्रभाकर माचवे, गिरिजाकुमार माथुर और रामविलास शर्मा शामिल थे.  

Sharad Joshi Biography
शरद जोशी (1931-1999)

 हिन्दी जगत के प्रमुख व्यंगकार,इन्होंने व्यंग की विधा को और उचाईयों तक पहुँचाया हैं. इनके व्यंग समाज और राजनेताओं पर कुठाराघात करते हैं. इनकी रचना जिनके हम मामा  हैं  इसी का बेहतरीन उदाहरण हैं. 


Yashpal Biography
यशपाल (3 दिसम्बर 1903 - 26 दिसम्बर 1976)

यशपाल (3 दिसम्बर 1903 - 26 दिसम्बर 1976)

यशपाल न सिर्फ़ हिंदी साहित्य के एक सफल और जाने माने लेखक थे बल्कि वो एक राजनीतिक विचारक और सामाजिक कार्यकर्ता भी थे. अपने साहित्यिक जीवन में उन्होंने बहुत सी निबंध, कहानियां, और उपन्यास लिखें. यशपाल जी क्रांतिकारी विचारधार के धनी थे और वो समाज में सामाजिक और आर्थिक समानता लेन की बात करते थे. यहीं कारण था की महज़ 17 साल के उम्र में ही वो महात्मा गांधी के अनुयायी बन गए थे. 


Mahadevi Verma Biography
महादेवी वर्मा (26 मार्च 1907 — 11सितंबर1987)

महादेवी वर्मा (26 मार्च 1907 — 11सितंबर1987) 

महादेवी वर्मा हिन्दी की सर्वाधिक प्रतिभावान कवयित्रियों में से एक थीं. इनको आधुनकि युग की मीरा भी कहा जाता है. हिंदी की कवित्रियों में इनको भी सुभद्रा कुमारी चौहान की ही तरह ही ख़्याति प्राप्त हैं. छायावाद के महान कवि निराला ने उन्हें “हिन्दी के विशाल मन्दिर की सरस्वती”भी कहा है. 


Bhisham Sahni Biography
भीष्म साहनी (8 अगस्त 1915- 11 जुलाई 2003)

भीष्म साहनी (8 अगस्त 1915- 11 जुलाई 2003)

भीष्म साहनी को हिंदी साहित्य में प्रेमचंद की परंपरा का अग्रिण लेखक कहा जाता हैं क्योंकि इनकी कहानियों में आधुनिक समय का यथार्थ दिखाई देता हैं जैसे की प्रेमचंद की कहानियों में देता था. 

Suryakant Tripathi Nirala Biography
सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'

सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला' 

सूर्यकान्त त्रिपाठी हिंदी साहित्य के छायावादी लेखकों के महाप्राण निराला हैं. इनकी रचनाएँ मानव समाज को हर वक़्त आईना दिखती हुई प्रतीत होती हैं. 


Bharatendu Harishchandra Biography
भारतेन्दु हरिश्चन्द्र (9 सितंबर 1850-6 जनवरी 1885)

भारतेन्दु हरिश्चन्द्र (9 सितंबर 1850-6 जनवरी 1885) 

भारतेन्दु हरिश्चन्द्र आधुनिक हिंदी साहित्य के पितामह कहे जाते हैं वे खड़ीबोली  हिन्दी के पहले रचनाकार थे.भारतेन्दु जी का पहला लेख नाटक था जो उन्होंने एक बांग्ला नाटक का विद्या सुंदर का अनुवाद करके किया था. 


Dusht Bandar Aur Sharif Bhaisa The Wicked Monkey And Simple Buffalo Story
दुष्ट बंदर और शरीफ भैंसा

सालों पहले की बात हैं ऊंची पहाड़ी के तराई में एक बहुत ही विशाल और घना की जंगल था. वो जंगल जितना घना था उससे कहीं ज़्यादा ख़तरनाक भी था. उसमें तरह-तरह के खुंखार जंगली जानवर रहते थे. 

Fight Between The Owl And The Crow
उल्लू और कौवें की ख़ानदानी दुश्मनी की कहानी

शायद ही किसी को ये बात पता हो कि उल्लू और कौआ दोनों एक दूसरे के जानी दुश्मन होते हैं. ये दोनों हमेशा मौका पाते ही एक दूसरे को जान से मार देते हैं. इनकी इस दुश्मनी के पीछे एक बहुत ही दिलचस्प कहानी हैं कि आख़िर ये दोनों एक दूसरे के इतने घातक दुश्मन कैसे हो गए? 



Clever Rabbit And Foolish Elephant
बुद्धिमान ख़रगोश और मूर्ख हाथी

हिमालय की गुफाओं में एक जंगल था वहां पर कई सारे जंगली जानवर रहते थे. उसी जंगल में हाथियों का एक पूरा झुंड रहता था. उस झुंड के राजा का नाम हिंमवंत था वो बहुत ही विशाल और ताकतवर था. 

Bad News For WhatsApp Users, Your Account Would Be Deleted!
WhatsApp चलाने वालों के लिए बुरी ख़बर, हो सकता हैं आपका अकॉउंट डिलीट.

व्हाट्सएप्प चलने से पहले जान ले ये नए नियम वरना होगा नुकसान ,व्हाट्सएप की नई पालिसी को अगर माना तो आपकी प्राइवेसी खत्म और नहीं माना तो आपका अकाउंट बंद.

वॉट्सऐप यूजर्स के लिए नया साल नई शर्तों के साथ शुरू हुआ है. शर्तें भी ऐसी जिन्हें नहीं माना तो अकाउंट डिलीट करना होगा. शर्तें मानना है या नहीं, इस बारे में सोचने के लिए 8 फरवरी तक का वक्त है. दुनियाभर में 200 करोड़ से ज्यादा यूजर्स वॉट्सऐप इस्तेमाल करते हैं. 



Jadui Zinn Aur Aalsi Kisaan
जादुई जिन्न और आलसी किसान

 काशीपुर गांव में एक किसान रहता था , उसका नाम हरिया था. उसके पास बहुत सारी जमीन थी. बीवी बच्चों से भरापूरा परिवार था लेकिन वो किसान बहुत ही ज़्यादा आलसी था. पूरे गाँव में सभी लोग बहुत ही मेहनत से काम करते थे लेकिन एक हरिया ही ऐसा था जो काम नहीं करना चाहता था.