सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन 'अज्ञेय' (7 मार्च, 1911 - 4 अप्रैल, 1987)
सच्चिदानंद हीरानन्द वात्स्यायन अज्ञेय हिंदी साहित्य में नई कवितों के जनक माने जाते हैं. उन्होंने तारसप्तक का आरंभ किया जिसमें हिंदी की नई कविता लिखने वाले सात कवियों का एक समूह था. जिसमें अज्ञेय के साथ गजानन माधव मुक्तिबोध, नेमिचन्द्र जैन, भारतभूषण अग्रवाल, प्रभाकर माचवे, गिरिजाकुमार माथुर और रामविलास शर्मा शामिल थे.