हमारे देश में हमारी संस्कृति ने हमेशा अपने से बड़ों का सम्मान करना ही सिखाया है. बड़ों के साथ आदरपूर्वक और छोटे के साथ प्रेमपूर्वक ही व्यवहार पर हमेशा जोर दिया गया है. लेकिन आज मॉर्डन समय में कहीं न कहीं लोगों में नैतिक मूल्यों की कमी होती जा रही है. लोग मॉर्डन होने के चक्कर में खुद तो इस बात भूल ही रहे है. साथ ही अपने बच्चों को भी इस प्रकार के नैतिक मूल्यों को ज्ञान ठीक से नहीं दे पा रहे है.