हिन्दू धर्म का सबसे पवित्र और प्रसिद्धि त्यौहार है दुर्गा नवरात्रि. जिसे पूरे देश में बहुत ही विधि-विधान से मनाया जाता है. हिन्दू धर्म के अनुसार नवरात्रि साल में दो बार मनाया जाता हैं. एक चैत्र नवरात्रि और दूसरा कार्तिक मास की दुर्गा नवरात्रि, जोकि अक्टूबर में आता हैं. ये नव दिन बहुत ही शुभ माने जाते है. हिन्दू धर्म के अनुसार इन नव दिनों में माता दुर्गा का विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. सभी भक्तगण माता के लिए नव दिनों का व्रत इत्यादि धारण करते हैं.