हमें चाँद जैसा चहेरा देखने की इज़ाज़त देदो,
हमें एक प्यारी सी शाम सजाने की इज़ाज़त देदो.
हमें कैद करलो आपकी मोहब्बत की जाल में,
या हमें आपको मोहब्बत करने की इज़ाज़त देदो
कितनी खुबसूरत सी
लगने लगती हे जिंदगी
जब कोई तुम्हारे पास आके
घुटनो के बल बैठे के तुमसे पूछे
Will u be my Valentine
दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है
लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है
कभी कभी तो छलक पड़ती हैं यूँही आँखें
उदास होने का कोई सबब नहीं होता
Itna toota hoon ki
Chhoone se bikhar jaooanga
Ab agar aur dua
Dogi to mar jauanga..
Ruth Jao Kitna Bhi Mana Lenge,
Dur Jao Kitna Bhi Bula Lenge
Dil Aakhir Dil Hai Sagar Ki Ret To Nhi
Ki Naam Likh Kar Usse Mita Denge..!