Romantic Shayari In Hindi | Page: 34

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है,
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।
Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
इसलिये आपको याद करते है जीने के बहाने से Kiss Day

याद रुकती नही रोक पाने से.

दिल मानता नही किसी के समझाने से.

रुक जाती है धड़केने आपको भूल जाने से.

इसलिये आपको याद करते है जीने के बहाने से.


Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
“Happy Valentine’s Day ”

हर दर्द की दवा हो तुम, 

आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी दुआ हो तुम, 

तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी, 

क्यूंकि जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम.


“Happy Valentine’s Day ”


Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Happy Valentine Day

चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा, 

उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा, 

जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी, जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा।


“Happy Valentine’s Day”

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,

ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,

तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,

हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।