Romantic Shayari In Hindi | Page: 43

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Romantic Shayari  शांत मन समंदर कभी बहक जाता है,

शांत मन समंदर कभी बहक जाता है,
कुछ बूँद आँखों से छलक जाता है l
बर्फ के पिघलने से सैलाब नहीं आती,
आँसू से पत्थर भी पिघल जाता है l

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
तेरी साँसों में बिखर जाऊं तो अच्छा है,

बन के रूह तेरे जिस्म मे उतार जाऊं तो अच्छा है,

किसी रात तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊं,

उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है

Wmirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Romantic Shayari In Hindi

मैं अगर लिखना भी चाहूँ,

तो भी शायद लिख ना पाऊं उन लफ़्ज़ों को,

जिन्हे पड़कर आप समझ सको कि

मुझे आपसे कितना प्यार है !!