Romantic Shayari In Hindi | Page: 51

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Romantic Shayari  बातें मेरी उन्हें समझ नहीं आती,

बातें मेरी उन्हें समझ नहीं आती,
हर बात, बातों में समझाई नहीं जाती l
आँखें बंद कर क्यों नहीं सुनती दिल की,
दिल की बातों में दिमाग़ लगाई नहीं जाती l

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Romantic Shayari  "सारी दुनियाँ के फेसबुक पे, रंगीन तस्वीर,

"सारी दुनियाँ के फेसबुक पे, रंगीन तस्वीर,
एक दिन में, एक युग का आलम बताते रहे,
वो अपनी खबर की कोई तस्वीर बता देती,
ये सोच के हम कई बार फोन उठाते रहे l"

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Romantic Shayari  कोई सड़क कभी, किसी मंजिल पे ख़त्म नहीं होती,

"कोई सड़क कभी, किसी मंजिल पे ख़त्म नहीं होती,
किसी छोर पे जुड़ जाती है, किसी और रास्ते से,
कोई एक मंजिल,पे ज़िंदगी भी कभी रूकती नहीं,
मुड़ के देखना, और खूबसूरत हो अगले मोड़ से l"

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज़ नही होती Happy Valentine

इकरार करने में शब्दों का होना लाज्मी नहीं

दिल के जज्बात ही काफी हैं

आंखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान,

मोहब्बत लफ्जों की मोहताज़ नही होती