Romantic Shayari In Hindi | Page: 65

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Romantic Shayari  बहुत मन से चाहा था उसने,

बहुत मन से चाहा था उसने,
फिर उसका मन ही ना रहा l
सारी मुश्किलों में भी निकला था,
उसका पता मैने..
उस पते का पता फिर मुझे भी ना रहा l

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Romantic Shayari  "ये इश्क़ की अजीब बीमारी है

"ये इश्क़ की अजीब बीमारी है
हर धुन से अपना राब्ता लगता है
कंही दूर, कैसी भी आवाज़ हो,
आवाज़ उसने दी ऐसा लगता हो "

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Romantic Shayari   "अपने दिल से,एक झूठ रोज बोल देता हूँ,

"अपने दिल से,एक झूठ रोज बोल देता हूँ,
मोह्हबत नहीं है तुमसे, ये सोच लेता हूँ,
डर है राज खुलते, तुम ख़फ़ा ना हो जाओ,
जितनी हो बहुत हो, ये किस्मत मान लेता हूँ l

Wmirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
किसी ख़ास का नाम

हँसकर हर दुःख छिपाने की,

आदत है बड़ी मशहूर मेरी ,

लेकिन कोई हुनर काम नहीं आता,

जब इन होंठो पर किसी ख़ास का नाम आता है।