Romantic Shayari In Hindi | Page: 69

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Romantic Shayari  जो दिखा तुम्हारी आँखों में अश्क ,

जो दिखा तुम्हारी आँखों में अश्क ,
ये दर्द थोड़ा जादा बढ़ गया l
हो गया फिर से तुमसे इश्क ,
ये दिल फिर से नया हो गया l

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Romantic Shayari  जाने कैसे मिलता है वो मुझे

जाने कैसे मिलता है वो मुझे,
फिर वापस नहीं जाता,
समंदर में पानी बहुत है पर,
समंदर का पानी पीया नहीं जाता l♥

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Romantic Shayari किसी  भी पल  तुम्हें , आज भी भुला  नहीं जाता,

किसी  भी पल  तुम्हें , आज भी भुला  नहीं जाता, 

ये  बात  अलग है , अब  तुम्हें  बताता  नहीं जाता,

मैसेज  टाइप  कर , करता  हूँ  डिलीट बार-बार,

ना जाने क्यों अब ये सेंड बटन, दबाया नहीं जाता l❤❤

Wmirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

बर्बाद कर दिया मुझे,

तेरी इन मस्त निगाहों ने,

सौ साल जी लेते,

अगर दीदार-ऐ-हुस्न तेरा ना किया होता…

Wmirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

तुम्हारे मिलने के बाद नाराज़ है रब्ब मुझसे,

क्योंकि मैं उनसे अब और कुछ मांगता ही नहीं

Wmirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

नज़रें मिल जाएं तो प्यार हो जाता है,

पलकें उठ जाएं तो इज़हार हो जाता है,

ना जाने क्या कशिश है आपकी चाहत में,

कि कोई अनजान भी...

हमारी ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता है।