जो दिखा तुम्हारी आँखों में अश्क ,ये दर्द थोड़ा जादा बढ़ गया lहो गया फिर से तुमसे इश्क ,ये दिल फिर से नया हो गया l
जाने कैसे मिलता है वो मुझे,फिर वापस नहीं जाता,समंदर में पानी बहुत है पर,समंदर का पानी पीया नहीं जाता l
किसी भी पल तुम्हें , आज भी भुला नहीं जाता,
ये बात अलग है , अब तुम्हें बताता नहीं जाता,
मैसेज टाइप कर , करता हूँ डिलीट बार-बार,
ना जाने क्यों अब ये सेंड बटन, दबाया नहीं जाता l❤❤
बर्बाद कर दिया मुझे,
तेरी इन मस्त निगाहों ने,
सौ साल जी लेते,
अगर दीदार-ऐ-हुस्न तेरा ना किया होता…
तुम्हारे मिलने के बाद नाराज़ है रब्ब मुझसे,
क्योंकि मैं उनसे अब और कुछ मांगता ही नहीं
नज़रें मिल जाएं तो प्यार हो जाता है,
पलकें उठ जाएं तो इज़हार हो जाता है,
ना जाने क्या कशिश है आपकी चाहत में,
कि कोई अनजान भी...
हमारी ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता है।