तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है,कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद…
हम नहा भी ले तो फील नहीं आती है,तुम्हारी तो नोटबुक से भी खुशबू आती है ।
दायरों में बंद हमारा प्यार,जाने कब तक हमें तड़पायेंगेहोते पंक्षी तो कोई बंदिश ना होती,पंख हमारे रोज हमें मिलवाते l
"जो मोह्हबत मुझे ना मिली,
वैसी मोह्हबत निभाऊंगा,
मुझे मिले हर झूठ के बदले,
तुम्हें सच बताता जाऊँगा l"❤
Pyar Bhari shayari
तुम्हारे इश्क़ का मौसम,
हर मौसम से सुहाना होता है