Romantic Shayari In Hindi | Page: 71

Ravi Pal
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Bhul Shayari माना नाराजगी की हद

माना नाराजगी की हद सिर्फ इतनी है की 

आप थोड़े दिनों तक हमसे बात नहीं करोगे 

मगर ....... 

इन हदों को तोड़ आपने तो हमे भुला ही दिया। 

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
हम वो नहीं की भूल जाया करते हैं

“हम वो नहीं की भूल जाया करते हैं,

हम वो नहीं जो निभाया करते हैं,

दूर रहकर मिलनाशायद मुश्किल हो,

पर याद करके सांसो में बस जाया करते हैं.”

Wmirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

आप दूर हो लेकिन दिल में यह एहसास होता है,

कोई ख़ास है जो हर वक़्त हमारे दिल के पास रहता है,

वैसे तो करते हैं याद हम सबको,

लेकिन आपकी याद का एहसास हमेशा ख़ास होता है

Wmirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

पूछते हैं मुझसे की शायरी लिखते हो क्यों,

लगता है जैसे आईना देखा नहीं कभी।