Romantic Shayari In Hindi | Page: 75

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Romantic Shayari  मेरी हर नजर में बसे हो तुम मेरी

मेरी हर नजर में बसे हो तुम मेरी हर कलम पर…

लिखे हो तुम तुम्हें सोच लिया तो…

मेरी शायरी ना लिख सकुं वो खयाल हो तुम…

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Romantic Shayari   जब तलक एहसासे मोह्हबत,

जब तलक एहसासे मोह्हबत,
मोहताज़ इज़हारे मोह्हबत की l
समझ अभी सफर बाक़ी है,
मंजिल इबादते मोह्हबत की l

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Romantic Shayari  ज़िंदगी चाहे

ज़िंदगी चाहे

जितना उलझायेगी,

तुम थामे रहना

डोर मजबूती से,

मैं दूसरा छोर

ढूंढ लाऊँगा l

Wmirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

तेरा प्यार मेरी जिंदगी में

बहार ले कर आया है,

तेरे आने से पहले हर दिन

पतझड़ हुआ करता था।

Wmirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

भरम रखो मोहब्बत का

वफ़ा की शान बन जाओ,

किसी पर जान देदो या

किसी की जान बन जाओ,

तुम्हारे नाम से मुझको

पुकारें ये जहाँ वाले

मैं बन जाऊं अफसाना

और तुम उन्वान बन जाओ।

Wmirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

खुद नहीं जानते कितनी प्यारे हो आप,

जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप,

दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता,

कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो आप।