Romantic Shayari In Hindi | Page: 76

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Romantic Shayari In Hindi

कैसे छोड़ दु तुम्हे,


प्यार करता हूँ तुमसे,


बस चाहत ही नहीं,


जरूरत हो तुम मेरी..

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Romantic Shayari

"एक मोह्हबत के उम्मीद में,

जहाँ के सारे रंग,सारे खुशबू,

सारा संगीत, सारा सौन्दर्य,

दिल के साथ उन्हें दे आया l"❤❤

Wmirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा,
मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा,
आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा,
प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में सिमट जाऊॅंगा।
Wmirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

छू गया जब कभी ख्याल तेरा,

दिल मेरा देर तक धड़कता रहा,

कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में,

और घर देर तक महकता रहा।

Wmirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,

मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,

चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,

मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।