तुम्हारे चेहरे पर ये जो मुस्कान है
क्या कहे यही तो हमारी जान है.!
मेरा दिल उतना मेरा नहीं
जितना ये तुम्हारा है.
गलतियां मेरी सारी माफ किया करो,
रूठने से अच्छा तो डांट लिया करो।।
अपनी मोहब्बत में बस इतना सा उसूल है,
जब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है..!!
छोड़ो वफ़ा के किस्से ये उम्रों का रोना है…पहले कौन हमारा था, जो अब किसी ने होना है!
"उन्हें कह दिया खुदा, तो बेवफ़ा तो ना कहेंगे,अपने ही नजरों में इश्क़ को बदनाम ना करेंगे l"