मांगी थी हमने तुमसे मोहब्बत की जिंदगी,
तुमने तो जिंदगी को ही मोहब्बत बना दिया।।
किस्मत वाले हो जाये हम दोनों
तुम हो और हम हो और मोहब्बत हो जाये
ना दिन ना रात कुछ ख्याल नहीं रहता है
सिर्फ आप ही आपका ख्याल रहता है
लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं
वो एक चाँद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूँ कि मैं जिसे प्यार करता हूँ
चाँद उसका एक टुकड़ा है
मोहब्बत बुरी है बुरी है मोहब्बत,
कहे जा रहे है किये जा रहे है।
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।