तुम दूर हो मगर दिल में ये एहसास होता है
कोई है जो हर पल दिल के पास होता है
याद तो सब की आती है मगर
तुम्हारी याद का एहसास ही कुछ ख़ास होता है ….
मुझे मालूम है मैं उसके बिना जी नहीं सकती। उसका भी यही हाल है मगर किसी और के लिए।
अब से रातें तेरी दिन मेरा होगा,
अब से हर दिन नया सवेरा होगा।
उफ्फ..! तुम्हारे यह नखरे में पूरी जिंदगी उठाऊंगा..
याद है मुझे मेरी हर एक गलती,
एक तो मोहब्बत कर ली,
दुसरी तुमसे कर ली,
तिसरी बेपनाह कर ली।
तेरे अहसास की खुशबू रग रग में समाई है,
अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है।