छोटी सी बात तुफानो को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
सर देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को दिल में हमेशा बसाए रखना
भारत का हरदम सम्मान करता हूँ,
यहाँ कि पावन मिट्टी का गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नही है, स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने कि
तिरंगा हो कफ़न मेरा बस यही अरमान रखता हूँ
विकसित होता है देश हमारा,
रंग लाती है हर कुर्बानी ,
फक्र से हम अपना परिचय देते,
हम सभी है हिन्दुतानी।
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
दे सलामी इस तिरंगे को,
जिस से तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान है !
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है
सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक शरीर में जान है।
आज़ादी दिवस की शुभ कामनायें