बुरी आदत की ताकत
का अंदाज़ तब होता है,
जब उसे छोड़ने की कोशिश
की जाती है !!
मुझे आदत नही यूँ किसी पे मर मिटने की -
पर तुझे देख कर दिल ने सोचने की मोहलत ना दी
किसी की आदत बन जाओ…
मोहब्बत खुद ब खुद हो जाएगी!
वरना हम भी कभी होश में जिया करते थे।
तेरी आदत से पीछा छुड़ाते-छुड़ाते,कहीं मौत मेरे आगे ना आ जाए.
तू कितने भी सितम कर तुझसे चाहत नहीं छूटती,
तू उस नशे की तरह है जिसकी आदत नहीं छूटती।