कुछ इस अदा से आज वो पहलूनशी रहे,
जब तक हमारे पास रहे, हम नहीं रहे…!!
कोई तो किश्त है जो अदा नहीं है
सांस बाकी है और हवा नहीं है,
नसीहतें, सलाहें, हिदायतें, मशवरें
तमाम पर्चे पर हैं, पर दवा नहीं है!
दर्द की भी अपनी एक अदा है,ये तो सहने वालों पर ही फ़िदा है…