मैं उन पन्नों में अहसास लिखते रहा ,
वो उन पन्नों में अल्फ़ाज़ पढ़ते रहे…
कागज पर गम को उतारने के अंदाज ना होते…
मर ही गये होते अगर शायरी के अल्फाज ना होते…
दिल चीर जाते हैं... ये अल्फाज उनके...वो जब कहते हैं हम कभी एक नहीं हो सकते।
दिल चीर जाते हैं... ये अल्फाज उनके...
वो जब कहते हैं हम कभी एक नहीं हो सकते।
अब ये न पूछना के मैं अलफ़ाज़ कहाँ से लाता हूँ,कुछ चुराता हूँ दर्द दूसरों के कुछ अपनी सुनाता हूँ।
अब ये न पूछना के मैं अलफ़ाज़ कहाँ से लाता हूँ,
कुछ चुराता हूँ दर्द दूसरों के कुछ अपनी सुनाता हूँ।
ये जो खामोश से अलफ़ाज़ लिखे है न,पड़ना कभी ध्यान से चीखते कमाल है।
ये जो खामोश से अलफ़ाज़ लिखे है न,
पड़ना कभी ध्यान से चीखते कमाल है।