इसी बात से मेरी शोहरत का अंदाज़ा लगा लेना
मुझे वो सलाम करते हैं जिन्हें तुम सलाम करते हो।
जब महसूस हो सारा शहर तुमसे जलने लगा
समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा।
“मैं लड़की हूँ पगले मुझसे प्यार करो.
कोई अलार्म क्लॉक नहीं हूँ जो सेट हो जाउंगी.”
नहीं चाहिए वो जो मेरी किस्मत में नहीं है,
माँग माँग कर जीना मेरी फितरत में नहीं है।
मैंने भी बदल दिए अपने जिंदगी के उसूल,
अब जो याद करेगा वो याद रहेगा।
अब मैं कुछ नहीं हूँ मैंने माना,
कल को मशहूर हो जाऊ तो कोई रिश्ता मत निकाल लेना..!!