कुछ नहीं फ़ायदा इस क़ैद से आज़ाद होने का,
मज़ा कुछ और ही है इश्क़ में बर्बाद होने का!
यूं वक़्त को बर्बाद न किया कर,
गर वक़्त चाहे तो तुझे बर्बाद कर देगा !!
आधे तेरी याद के, आधे फरियाद के,
लम्हे जितने गुज़रे सारे बर्बाद थे…
प्यार हमेशा हद में रहकर किया जाए,
समय बर्बाद होता है अगर बेहद हो जाए
कौन कहता है कि दोस्ती-यारी बर्बाद करती है,
कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है!
मोहब्बत में "हां और ना" दोनों एक ही शब्द है.
जिन्हें जो भी जवाब मिला वो बर्बाद ही हुआ है..