मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे
छान लिए सारे के सारे
खुद को छोड़ आ
गया भगवान के द्वारे..!
एक अमल ने मुझे
गुनाहों से बचा रखा है
मेरी भक्ति ने मुझे
रब से मिला रखा है..!
उसके होते हुए तू क्यों परेशान है,भगवान के
चरणों में तो हर समस्या का समाधान है।
हे प्रभु! मेरी प्रार्थना को ऐसे स्वीकार करो,की जब-जब मेरा
सिर झुके,मुझसे जुड़े हर इंसान की जिंदगी सँवर जाए!!
श्रद्धा का मतलब हैं आत्मविश्वास,और
आत्मविश्वास का मतलब हैं ईश्वर में विश्वास
कामयाबी के दरवाजे उन्हीं के लिए खुलते हैं,
जो उन्हें खटखटाने की ताकत रखते हैं…