अब से भगवान तुम्हारी भी पूजा करुंगा,
पर शुरुआत हमेशा “माँ” से करूंगा ।।
दुख ईश्वर का बनाया हुआ ऐसा चक्र है
जिसमें आपकी
काबिलियत को परखा जाता है.!!
वो तो सदा सबका है,कभी तू भी उसका बन कर देख,
बनेंगे तेरे बिगड़े कामराम नाम तू जप कर देख।