ये उदासी वाले दिन
कभी तो ढलेंगे
फिर काशी तो क्या
केदारनाथ भी चलेंगे |
ना आज मिले ना कल मिले
शिव-शंभू तो हर लम्हें
हर पल पल में मिले |
मुझमें कोई छल नहीं, तेरा कोई कल नहीं
मौत के ही गर्भ में, ज़िंदगी के पास हूँ
अंधकार का आकार हूँ, प्रकाश का मैं प्रकार हूँ
मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ
अदभुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया
शिव तन में हैं, शिव मन में हैं,
शिव सारी सृस्ती जगत में हैं…
शिव ही शिव हैं हर कण-कण में…
यह सारी सृस्ती बसी शिव में।। हर हर महादेव ।।
शिव सहारे शिव ही प्यारे,
और कोई ना मन में हमारे ।