जानता हूँ नहीं भूला पाऊँगा तुझे !!
पर दिखावा करने का हक तो है मुझको
"तेरी लत मुझे एक दिन में ऐसी
लगी कि सालों के रिश्ते मैं भूल गयी."
भूल कर भी अपने दिल की बात किसी से मत कहना,
यहाँ कागज भी जरा सी देर में अखबार बन जाता है।
भूल जाते हैं अक्सर वो लोग हमें,जिनके लिए हम पूरी दुनिया को भूल जाते हैं।
जिनके लिए हम पूरी दुनिया को भूल जाते हैं।
वो मुझे भूल गयी है लेकिन
उसकी यादें अब भी मुझे रुलाती है
जितना भूलना चाहूँ म उन यादों को
वो यादें उतनी ही याद आती है।
हमने अपनी यादों के बागीचे में
तेरी यादों के पौधे को सींच कर रख रखा था
पर आप हमे अपनी यादों के बगीचे में
लगी गंदी घास समझ कर भूल गये।