Boyfriend & Girlfriend Jokes | बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड जोक्स Page: 22

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
लड़की सरकारी दफ्तर गई और बोली हेलो भैया, 

मुझे इनकम सर्टिफिकेट बनवाना है। चपरासी- बाबू से जाकर मिल लो ।

लड़की ने तुरंत अपने ब्वॉयफ्रेंड को फोन लगाया और बोली बाबू तुमने 

बताया नहीं तुम इनकम सर्टिफिकेट भी बना लेते हो।

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

मुंबई में एक प्रसिद्ध रेस्तरां द्वारा दिया गया विज्ञापन.

इस वेलेंटाइन डे, अपनी पत्नी को लाइए और भोजन पर 25% डिस्काउंट पाइए..

अपनी महिला मित्र को लाइए और 35% डिस्काउंट पाइए..

अपनी प्रमिका को लाइए और 40% डिस्काउंट पाइए..

आप एक ही समय में सभी 3 नो को लाइए और 100% डिस्काउंट के साथ..

एक महीने का कोम्प्लिमेंट्री (फ्री) लीलावती अस्पताल में रहने का मौका पाइये!! 😀 😛

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

वैलेंटाइन डे के पहले दिन गिफ्ट शॉप पर वकील साहब मिल गए.

वो 40 कार्ड ले रहे थे । सब पर उन्होंने भेजने वाले की जगह लिखा-

तुम्हारी जान!! पहचान गए ना ? शाम को मिलो। लव यू ।

पूछने पर बताया- पिछले वैलेंटाइन डे पर आस पास की कालोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे.

कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे । इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूँ ।

धन्धे में सब जायज है ।

स्मार्ट वकील!

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
तो वैलेंटाइन डे देख लेना फरवरी आने वाली है Valentine Day Jokes

कुँवारे भाईयों

अगर राजनीति का भूत उतर गया हो,

तो वैलेंटाइन डे देख लेना

फरवरी आने वाली है,

कही चुनाव के चक्कर में तुम्हारी अपनी सरकार..

किसी और को समर्थन न दे दे…..?

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
माँ कसम घनघोर बेइजती हो गई। Pappu jokes new year jokes

पप्पू मार्किट में से दो तीन हसीनाओं के बाँहों में बाहें डाल कर घूम रहा था. 

तभी चप्पू ने पीछे से बोला ; अरे पप्पू अपनी बहनों के साथ कहाँ जा रहे हो?

माँ कसम घनघोर बेइजती हो गई।