Boyfriend Jokes | Page: 19

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

पप्पू का रोज़ डे पर एक्सीडेंट हो गया.

बंटी उसकी खबर लेने गया और बोला,

“भाई जब कार लड़की चला रही थी, तो तुम्हें सड़क से दूर चलना चाहिए था.”

पप्पू: कौन सी सड़क यार, मैं तो पार्क में रोज़ लेने के लिए बैठा हुआ था

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

रोज़ डे को अचानक Wi-Fi का सिगनल बंद हो गया, 

फिर कुछ छानबीन करने पर पता चला

पडोसी ने बिल नहीं भरा.

 दुनिया में भी पता नहीं कैसे कैसे कंगाल और गैर जिम्मेदार लोग भरे पड़े हैं।

पूरा दिन खराब हो गया.


Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
पप्पू- Valentine Day पे गर्लफ्रेंड के साथ था

टीचर- कल क्यों नहीं आया?

पप्पू- नहीं बताऊँगा?

टीचर चांटा मारकर- जल्दी बता,

पप्पू- Valentine Day पे गर्लफ्रेंड के साथ था,

टीचर- इतना छोटा होके भी गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की ?

पप्पू- आपकी बेटी,

टीचर बेहोश 🙂 🙂

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

लड़की(रोते हुए) – मैं तो बरबाद हो गई

लड़का – अरे जानेमन हुआ क्या ?

लड़की – मेरे पापा ने मेरी शादी तय कर दी

लड़का – धत तेरे की,, अब हम क्या करेंगे

लड़की – तुम कुछ करो ना ?

लड़का –ठीक है मैं आज ही अपने लिए नई लड़की ढूंढ़ता हूँ


 फिर दे लात दे घूंसा