मीठा इंतजार और इंतजार से भी मीठा यार,
मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा,
मीठा प्यार और प्यार से भी मीठा अपनी यारी…..!!
!! हैप्पी चॉकलेट डे !!
जब तुम पास नहीं होते तो हर
मिठास फीकी लगती है।
तुम्हारे होठों को चूम लूँ तो हर
चॉकलेट फीकी लगती है।
मेरे दिल की धड़कन हो तुम
Perk के चॉकलेट का रेपर हो तुम
रहना हमेशा यूँ ही मेरे साथ क्युकी
मेरी Favorite चॉकलेट हो तुम
Happy Chocolate Day
छोटी सी दुनिया में हो जाएं गुम,
जहाँ हो सिर्फ…..
एक चॉकलेट और हम-तुम!!