लम्हे वो कुछ खास होते है…
तू जो मेरे पास होती है…
बाहों में तेरा कुछ होता ऐसा एहसास है..
डेरी मिल्क और पार्क की जो मिठास है…
आपके लबों पर भी लगी होगी तो हम खा लेंगे,
चॉकलेट के साथ आपके होठों को भी अपना बना लेंगे
हैप्पी चॉकलेट डे
आ जाओ आज कि मिलकर ये चाॅकलेट बाँट लें,
एक टुकड़ा तुम छाँट लो एक टुकड़ा हम छाँट लें!
वो कहती है
ऐसा, वैसा, कैसा इश्क़?
मैं कहता हूँ गाढ़ा, मीठा
चाॅकलेट जैसा इश्क़!
मीठा इंतजार और इंतजार से भी यार मीठा,
मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा….
प्यार का त्योंहार है आया,
संग अपने है खुशियाँ लाया,
कोई भी रंग रहे ना फिका,
पर सबसे पहले करलो कुछ मुह मिठा