जुल्फे बांधा मत करो तुम,
हवाये नाराज़ रहती है…!!
#वो लाख गुस्से वाली सही,
पर निभाने वाली है...❤_
तेरे इश्क़ में इस तरह मैं
नीलाम हो जाऊ
आख़री हो तेरी बोली और मैं
तेरे नाम हो जाऊ !!
सज़ा ना दे मुझको बेकसूर हूँ मैं थाम ले मुझको गमों से चूर हूँ मैं
तेरी दूरी ने कर दिया पागल सा मुझे और लोग कहते हैं दीवाना हूँ मैं
सिर्फ 2 वक़्त के लिए मेरे हो जाओ ,एक अभी के लिए
दूसरा ज़िंदगी भर के लिये।
कितने और करीब तुम्हे मैं अपने लाउ ,
तुम्हे दिल में रखकर भी
मेरा दिल नहीं भरता।