तू मिले या ना मिले ये मेरे नसीब की बात है,
पर सुकून बहुत मिलता है तुझे अपना सोचकर
अपने वो नहीं जो तस्वीर मे साथ हो
अपने वो होते हैं जो हर तकलीफ मे साथ हो
"तूने जिंदगी का नाम तो सुना होगा,
मैने अक्सर तुम्हे इसी नाम से पुकारा है"
#बात करने के लिए बहुत सारे लोग हैं पर
इंतज़ार सिर्फ तुम्हारा ही रहता है...❤
जो उसकी आँखों से बयां होते है ,
वो लफ्ज़ किताबों में कहा होते है।
थोड़े गुस्से वाले
थोड़े नादान हो तुम
मगर जैसे भी हो
मेरी जान हो तुम।