सज़ा ना दे मुझको बेकसूर हूँ मैं थाम ले
मुझको गमों से चूर हूँ मैं
तेरी दूरी ने कर दिया पागल सा मुझे
और लोग कहते हैं दीवाना हूँ मैं !!
लाइफ चाहे कैसी भी हो
बस फेस पर हमेशा स्माइल रखिए..!
धड़कनों को थाम कर रखना।
क्यूंकि अगर हम पास आ गए
तो तुम खुद को भुला दोगे।
शौक लग गया है बस उसके नाम का,
अब नहीं ये जहां मेरे किसी काम का।