जरूरी तो नही है कि तुझे आँखों से ही देखूँ
तेरी याद का आना भी तेरे दीदार से कम नही…!!!
“तुम तरस जाओगे मेरे दीदार को भी
कुछ इस तरह हम तुम्हे बेगाना कर देंगे”
तलब ऐसी की बसा लें अपनी सांसों में तुझे हम,और किस्मत ऐसी कि तेरे दीदार के भी मोहताज़ हैं हम।
"बात किसी से भी हो, बातों में तुम ही होती हो,राह कोई भी हो, हमसफ़र तुम ही होते हो,खुद से भी बातें करता हूँ, हर पल तुम्हारी,सो जाऊँ तो भी , ख़्वाबों में तुम ही होती हो l"
"सारी दुनियाँ के फेसबुक पे, रंगीन तस्वीर,एक दिन में, एक युग का आलम बताते रहे,वो अपनी खबर की कोई तस्वीर बता देती,ये सोच के हम कई बार फोन उठाते रहे l"
"वो चाहते थे कि हम उनके पीछे रहे,हम तो बस साथ चलने के शौकीन थे l"