जीवन जीने का मन नहीं करता,
सांस लेने का मन नहीं करता,
तुमसे धोखा खाने के बाद,
कुछ खाने का मन नहीं करता !!
मुझ पर हक तुमने उस दिन खो दिया था,
जिस दिन तुमने मुझे धोखा दिया था !
"मैंने प्यार जितनी तसल्ली से किया,
उसने धोखा भी बहुत मज़े से दिया।"
जबसे प्यार में धोका खाया है ,हर हुस्न वालों से डर लगता है …पहले अंधेरे की आदत नहीं थी मुझे ,अभी उजालों से डर लगता है … ।।
ढूढने पर वही मिलेंगे जो खो गये थे,
वो कभी नही मिलेंगे जो बदल गये हैं.