🤲 क्या और भी ज़राए होते है मोहब्बत पाने के
मुझे तो दुआओं के आगे कुछ भी नहीं आता | ✍️
दुआ है ख़ुदा से के बदल जाए वक़्त मेरा,
मैं बदलते हुए चेहरों को फिर से बदलता देखूँ!
मेरी दिल की ये दुआ है,
तेरी तमन्ना सलामत रहे
खुदा कुबूल करे,
तेरी सारी मिन्नतें
यादों में ही सही,
तू मेरी अमानत रहे!