लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरवार
हर्षित हुआ संसार नन्हे नन्हे कदमो से
माँ आये आके द्वार।
भक्तो की भीड़ से सजा माँ का दरवार
ख़ुशी हुयी दुर्गा माता झूम उठा सारा संसार।
हैप्पी नवरात्रि।
माँ की अराधना का ये पर्व है
माँ की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है
नवरात्रि की शुभकामनाएं हे
माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊ
चारो ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊ
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना
Happy Durga puja
हमको जो था इंतजार वो घड़ी आ गयी
होकर शेर पर सबार माता रानी आ गय।
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
हरने साडी दुःख माता अपने द्वार आ गयी।
तेरी लगन में नाचू गाउ
जाओ तेरा जगरात।
मैं बालक तू माता शेरा वालिये
है अटूट ये नाता शेरा वालिये।
जी लो जी भर के माँ तुम्हारे साथ है
किसी से क्या घबराना जब सर पर दुर्गा का हाथ है
हैप्पी दुर्गा पूजा