कैसे बदल दूं मैं फितरत ये अपनी,मुझे तुम्हें सोचते रहने की आदत सी हो गई है..!!
कुछ सोचू तो तेरा ख्याल आ जाता हैकुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है,कब तक छुपाऊ दिल की बातउसकी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है|
ना सवाल बनके मिला करो,ना जवाब बनके मिला करो,मेरी जिंदगी मेरा ख्वाब है,मुझे ख्वाब बनके मिला करो...
ख़ूबसूरती ना चेहरे में होती है ना लिबास में, निगाहे जिसे चाहे उसे हसीन कर दे|
बस अच्छा लगता है तुम्हें देखना तुम्हें सोचना और तुमसे ही बातें करते रहना