हम उसे याद बहुत आएँगे
जब उसे भी कोई ठुकराएगा
मेरी तन्हाई का जो क़िस्सा है,
उसमें चाय का एक अहम हिस्सा हैं.
जागना और जगा के सो जाना
रात को दिन बना के सो जाना
Text करना तमाम रात उसको,
उंगलियों को दबा के सो जाना
मैंने बोला था याद मत आना
झूठ बोला था, याद आओ मुझे
Good Night Shayari
आँख से दूर न हो दिल से उतर जाएगा
वक़्त का क्या है गुज़रता है गुज़र जाएगा