काश… फुरसत में उन्हें भी ये ख्याल आ जाये,
कि कोई याद करता है उन्हें ज़िन्दगी समझकर।
रात भी नींद भी
कहानी भी
हाए क्या चीज़ है
जवानी भी
क्या कहूँ तुम से मैं कि क्या है इश्क़
जान का रोग है बला है इश्क़
ये सर्द रात ये आवारगी ये नींद का बोझ
हम अपने शहर में होते तो घर चले जाते
Good Night Shayari Hindi
इंसान को अपने रिश्ते ठीक रखने की जरूरत हैं,
स्टेटस तो बनते बिगड़ते रहते हैं.
आपको शुभकामनाये
गुड मॉर्निंग