जैसा चल रहा है अगर उसे जिंदगी कहते है,
तो मौत वाकई खूबसूरत होगी!
ये और बात कि चाहत के ज़ख़्म गहरे है,
तुझे भुलाने की कोशिश तो वर्ना की है बहुत!
अपनी हालत का खुद एहसास नहीं है मुझको,
मैने औरों से सुना है के परेशान हूँ मैं!
दूरियां बिलकुल भी मायने नहीं रखती……
जब दोनों दिलो में वफादारी एक सी हो।