पप्पू इंजीनिरिंग की पढाई करके घर लौटा ,,
घर वाले बड़े खुश थे,,
पापा – बेटा इन चार सालों में तुमने सबसे मुश्किल काम
कौन सा सीखा??
पप्पू – बस की छत पे बैठ कर तेज हवाओं में
एक तिल्ली से 3 सिगरेट जलना :):)
बापू बेहोश ?
प्लम्बर: सर, नल ठीक हो गया लेबर चार्ज 800 रुपैये..
इंजीनियर: अरे, 1 घंटे की इतनी फीस तो मेरी भी नहीं है!
प्लम्बर: सर, जब मैं इंजीनियर था तो मेरी भी नहीं थी |
Chintu बस में खड़ा था..
ब्रेक लगी तो एक लड़की पर जा गिरा;
लड़की :- बत्तमीज़, क्या कर रहे हो ?
Chintu :- Engineering.. और आप .
इंजीनिरिंग का फार्म भरते हुए छात्र ने पास खड़े चौकीदार से पूंछा ………
कैसा है ये कोलेज चौकीदार :- बहुत बढ़िया है, हमने भी यहीं से इन्जिनारिंग की है.
चुनाव को लेकर चार लाइन लिखी, जो बहुत जरूरी भी है..
तुम मेरी बात पे चेहरा उदास मत करना,
इधर की सुनके, उधर जाके बात मत करना,
चुनाव चार दिन के है, ताल्लुक़ जिन्दगी भर के..
किसी भी दोस्त से रिश्ता खराब मत करना।