फासला अब भी दो क़दमों का ही है,
पहले कदम कौन बढ़ाए, तय ये नहीं है.
जब हमारे बीच फासलें थे तब एक उम्मीद थी,
आज तू करीब है फिर भी कोई उम्मीद नहीं.
फासला रख के भी क्या हासिल हुआ,
आज भी उस का ही कहलाता हूँ मैं.
फासला रखकर क्या हासिल कर लिया तुमने,
रहते तो आज भी तुम मेरे दिल मे ही हो.
कल के बारे में ज्यादा सोचना अच्छा नहीं,
चाय के कप से लबों तक का फासला है ज़िंदगी.
"कुछ हसरते अधूरी ही रह जाये तो अच्छा है,कुछ बात अनकही रह जाये तो अच्छा है,उधार में रह गये जैसे पैसे याद रह जाते है,कुछ अधूरा रह गया प्यार भी अच्छा है l"