Fasla Shayari | Page: 6

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
New Fasla Shayari in Hindi

वो सर्द फासला बस आज कटने वाला था,

मैं इक चराग की लौ से लिपटने वाला था!!

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
फासला अब भी दो क़दमों का ही है,

फासला अब भी दो क़दमों का ही है,

पहले कदम कौन बढ़ाए, तय ये नहीं है.

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
जब हमारे बीच फासलें थे तब एक उम्मीद थी,

जब हमारे बीच फासलें थे तब एक उम्मीद थी,

आज तू करीब है फिर भी कोई उम्मीद नहीं.

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
फासला रख के भी क्या हासिल हुआ,

फासला रख के भी क्या हासिल हुआ,

आज भी उस का ही कहलाता हूँ मैं.

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
कल के बारे में ज्यादा सोचना अच्छा नहीं,

कल के बारे में ज्यादा सोचना अच्छा नहीं,

चाय के कप से लबों तक का फासला है ज़िंदगी.

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Romantic Shayari  "कुछ हसरते अधूरी ही रह जाये तो अच्छा है,

"कुछ हसरते अधूरी ही रह जाये तो अच्छा है,
कुछ बात अनकही रह जाये तो अच्छा है,
उधार में रह गये जैसे पैसे याद रह जाते है,
कुछ अधूरा रह गया प्यार भी अच्छा है l"